टी20 विश्व कप : भारत-पाकिस्तान मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर
भारत-पाकिस्तान मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर
टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। टीम इंडिया इस मैच के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी और उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ होगा।
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है। इसी वजह से इसे महामुकाबला भी कहा जाता है। विश्व कप में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की टक्कर तो रोमांचक होगी ही, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग भी मजेदार होने वाली है।
बाबर बनाम बुमराह
क्रिकेट में काफी कम ऐसे बल्लेबाज हैं, जो जसप्रीत बुमराह से बच पाए हैं। इसमें बाबर आजम का नाम भी शामिल किया जा सकता है। अभी तक बुमराह ने बाबर का विकेट नहीं लिया है। टी-20 में 10 गेंदों पर बुमराह के खिलाफ बाबर के 13 रन हैं। वनडे में 39 गेंदों पर उन्होंने 22 रन बनाए हैं। बुमराह इस बार बाबर का विकेट लेकर सूखे को खत्म करना चाहेंगे।