टी20 विश्व कप : कनाडा के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगा पाकिस्तान
टी20 विश्व कप : कनाडा के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगा पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत निराशजनक रही है और टीम ने ग्रुप-ए में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। पाकिस्तान को पहले अमेरिका के खिलाफ उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा था और फिर रविवार को भारतीय टीम ने भी रोमांचक मैच में छह रन से उसे हराकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी थी। अब पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ तीसरा मैच खेलना है और अगर टीम को सुपर आठ चरण के लिए दौड़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
शेष दो मैचों में दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
पाकिस्तान का अब सुपर आठ में क्वालीफाई करने का मौका कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत पर निर्भर करेगा, लेकिन इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि अमेरिकी टीम भारत और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों में बुरी तरह हार जाए। इस हालत में दोनों टीमों के चार-चार अंक होंगे और फैसला बेहतर नेट रन रेट से होगा। पाकिस्तान की टीम इस तरह आंकड़े अपने पक्ष में रहने की बस दुआ ही कर सकती है। अमेरिका का नेट रन रेट दो जीत के बाद +0.626 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत उसके लिए काफी होगी। वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 है जो निराशाजनक है जिससे उसे जीत नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी। अभी तक दोनों मैच में 2009 की चैंपियन उस तरह की मजबूत नहीं दिखी है जिसके लिए वह कभी मशहूर हुआ करती थी।