पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पत्नी पर लुटाया प्यार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. पत्नी के जन्मदिन पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हेजल पर खुब प्यार लुटाया है और अपनी छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया है.एक वीडियो मोंटाज के साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं हेजी (हेजल कीच). जिस तरह से तुम हमारी छोटी सी दुनिया को संभालती हो, वह अमेजिंग है. तुम्हें हमारे बच्चों की प्यारी मां और हमारे परिवार की ताकत के रूप में देखना मेरे दिल को और भी ज्यादा प्यार से भर देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं और तुम्हारा आने वाला साल बेहतरीन हो. आई लव यू.’ बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की इस पोस्ट पर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत की कई लोग भी कमेंट और लाइक कर हेजल कीच (Hazel Keech) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाभी जी,आप हमेशा खुश रहें. ‘कैनेडियन क्रिकेटर रविंदरपाल सिंह (Ravinderpal Singh) ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हेजल भाभी.’ शिल्पा गांधी ने हेजल को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, सो स्पेशल.’