
बिलासपुर। प्रार्थी रमेश प्रधान थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 को रात्रि 9 बजे घर में ताला बंद कर चाबी को पटनी में रखकर मोहल्ले में ही बुधराम प्रधान के घर शादी में परिवार सहित गये थे। शादी से रात्रि करीबन 11 बजे इसके माता-पिता लोग घर आ गये थे, प्रार्थी रात्रि 1 बजे आया, 14 जनवरी के सुबह 8 बजे प्रार्थी को पैसा के जरूरत पड़ने पर आलमारी खोलकर पैसा को देखा तो आलमारी में रखे नगदी रकम 500-500 का कुल अस्सी हजार रूपये एवं चांदी का एक जोडी लच्छा, चांदी का चैन, चाबी गुच्छा, एक जोडी पैर का बिछिया, सोने का 6 पत्ती लाकेट, 4 नग गेहूं दाना, सोने का एक जोडी कान का टाप नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर घर का दरवाजा खोलकर घर में घुसकर चोरी कर फिर से ताला बंद कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही भोला नेताम अपने ससुराल ढोलगी, नवाडीह थाना लोरमी जिला मुंगेली में जाकर रह रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के ग्राम ढोलगी संदेही के ससुराल में जाकर दबिस दिया जहां संदेही भोला नेताम मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया पूछताछ करने पर 8 मई के दरमियानी रात्रि प्रार्थी को शादी में जाते देखा था उनके जाने के बाद घर का ताला खोलकर आलमारी में रखे 60,000 रूपये व सोने चॉदी के जेवर को चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गई रकम में से 15 हजार को खर्च होना बताया, जिसके कब्जे 45000 रूपये नगदी एवं सोने चॉदी के जेवर बरामद कर आरोपी भोला नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. भोला नेताम पिता दुकालू नेताम उम्र 35 वर्ष साकिन भोंदलापारा रतनपुर थाना रतनुपर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बरामद मशरूका – नगदी रकम 45000 रूपये, 02 नग चांदी का लच्छा, 01 चांदी का चैन, 02 नग चांदी का बिछिया, 01 चांदी का चांबी का गुच्छा, 06 नग सोने का लाकेट, 04 नग सोने गेहू दाना, 01 जोड़ी सोने का टाप्स कीमती 120000 रूपये कुल कीमती 1,65,000 रूपये।