कमिंस ने की कुंबले की बराबरी, सनराइजर्स तीसरी बार फाइनल में
कमिंस ने की कुंबले की बराबरी, सनराइजर्स तीसरी बार फाइनल में
आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम इससे पहले 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंच चुकी है। 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स की टीम ने खिताब जीता था। वहीं, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एसआरएच की टीम हार गई थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। सनराइजर्स और कोलकाता के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। सीएसके की टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल में चेन्नई के चेपॉक मैदान में अब तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से छह बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
आईपीएल प्लेऑफ में यह राजस्थान को मिली छठी हार है। उन्होंने प्लेऑफ में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुंबले ने 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट झटके थे। वहीं, एसआरएच के कप्तान कमिंस इस सीजन अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। फाइनल में दो विकेट लेते ही इस लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद शेन वॉर्न की बराबरी कर लेंगे। वॉर्न ने 2008 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 19 विकेट झटके थे।