क्या PM मोदी के शपथ ग्रहण में अमेरिका से भी आएंगे मेहमान
क्या PM मोदी के शपथ ग्रहण में अमेरिका से भी आएंगे मेहमान
भारत के साथ आर्थिक मामलों पर काम करने से जुड़े एक सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार काम कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, अमेरिका भारत के साथ स्वतंत्र, सुरक्षित, समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने पर काम करना जारी रखेगा। यह उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी।
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मई को शपथ लेंगे। भारत की तरफ से कई विदेशी मेहमानों को न्यौता भेजा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना बना रहा है? विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा कि उनके पास अभी कोई घोषणा नहीं है, लेकिन इसके लिए तैयार रहें। आने वाले समय में इस पर एलान किया जा सकता है।