ट्विंकल खन्ना ने समानता का मतलब बताया दोगुना काम
ट्विंकल खन्ना ने समानता का मतलब बताया दोगुना काम

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों की दुनिया में सक्रिय नहीं हैं। वे बतौर लेखक खुद को स्थापित कर चुकी हैं। इसके अलावा ट्विंकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक महिला के रूप में कई जिम्मेदारियां निभाने का अपना अनुभव साझा किया है। ट्विंकल ने शादी में समानता की वकालत करने की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि घरेलू कार्य अभी भी मुख्य रूप से एक महिला का काम होगा। ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की है।
समानता का मतलब दोगुना काम- ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘हम महिलाएं हैं जो सोचती हैं कि हम काफी प्रगतिशील हैं, और फिर भी, यह खाना, घर, पर्दे, डायपर यह सब जॉब के साथ अभी भी हमारा काम है। हमने अपने साथ क्या किया है? नारीवाद आया है और हमें बस परेशानी हुई। मैं समानता को बहुत सपोर्ट करती थी, लेकिन समानता का मतलब काम को दोगुना करना है। यह ठीक नहीं है। तो मैं बराबर हूं। तुम मेरे साथ आदरपूर्वक व्यवहार करोगे, परंतु मैं हर चीज से दोगुना कर रही हूं। यह किसी भी तरह से कठिन है।’