रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में लोकस्वास्थ्य हित में नगरों में संचालित छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) ने नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार करते हुए नागरिकों के पास पहुंचता है। इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाना है। अब कोई भी नागरिक अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है, एमएमयू की ऑनलाइन लोकेशन प्राप्त कर सकता है, अपने उपचार के साथ खून जांच की रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है तथा परिवार के अन्य सदस्य को भी इससे जोड़ सकता है. इस हेतु यहाँ दिए गए क्यू आर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर ऐप को डाउनलोड करना है.
Leave a Reply