विदेश
पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 29 यात्री घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रेल हादसा होने के बाद कई यात्री घायल हो गए। शेखूपुरा जिले के काला शाह काकू क्षेत्र में इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 29 यात्री घायल हुए। हादसा एक रासायनिक संयंत्र के पास हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। पंजाब रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता फारूक अहमद ने बताया कि शुक्रवार को शाम लगभग 7:32 बजे रेल हादसे की सूचना मिली। पंजाब रेस्क्यू 1122 कंट्रोल रूम में रेल के बेपटरी होने के बाद छह आपातकालीन वाहनों और 25 राहतकर्मियों को मौके पर भेजा गया।