Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य
ये ट्रेन कल देरी से चलेगी, यात्रा से पहले चेक कर लें
ये ट्रेन कल देरी से चलेगी, यात्रा से पहले चेक कर लें

पेयरिंग रैक के (18238 अमृतसर-बिलासपुर छ. ग. एक्सप्रेस) अत्यधिक विलंब से चलने के कारण कल 08 मई 2024 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर,बिलासपुर से 05 घंटे देरी से अर्थात 12.30 बजे रवाना होगी। इसीप्रकार दिनांक 08 मई 2024 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी, कोरबा से 04 घंटे देरी से अर्थात दोपहर 15.33 बजे रवाना होगी।