एमसीयू की फिल्म का नहीं कोई तोड़, ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था
एमसीयू की फिल्म का नहीं कोई तोड़, 'उलझ' और 'औरों में कहां दम था
बॉक्स ऑफिस के रण में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। हालांकि, हालिया रिलीज हिंदी फिल्मों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। साउथ की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। साथ ही कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में दर्शक बटोरने में कामयाब दिख रही है। दूसरी ओर हालिया रिलीज हिंदी फिल्में ‘औरों में कहा दम था’, ‘उलझ’ और ‘बैड न्यूज’ दर्शकों को लुभाने में किस हद तक सफल रही है। आइए जान लेते हैं-
जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस के रण में एमसीयू की फिल्म से पटखनी खाती नजर आई है। सुधांशु सरिया के जरिए निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ ने अपनी रिलीज के तीन दिन में महज 4.9 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने चौथे दिन यानी शनिवार को 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका चार दिन का कुल कारोबार 5.50 करोड़ रुपये ही हो पाया।
अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की कमाई भी दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 1.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इसने रिलीज के दूसरे दिन 2.15 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.75 करोड़ और चौथे दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म का सोमवार तक का कुल कारोबार 7.75 करोड़ रुपये रहा।