विदेश

सिर्फ एक वजह से करवानी पड़ी विमान की आपात लैंडिंग

सिर्फ एक वजह से करवानी पड़ी विमान की आपात लैंडिंग

लॉस एंजिल्स-न्यूयॉर्क एयरलाइंस की एक उड़ान में अजीबो-गरीब घटना सामने आई। दरअसल, एक महिला के सिर में जूं दिखने पर फीनिक्स में उड़ान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। एथन जुडेलसन नाम के एक यात्री ने अपटिकटॉक में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने डायवर्जन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, जिससे यात्री काफी ज्यादा हैरान थे। लोगों के अनुसार, यह घटना जून की है।

वीडियो में एथन जुडेलसन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने इधर-उधर देखा, कोई भी ग्राउंड पर नहीं था और न ही कोई घबरा रहा था। मुझे लगा, यह इतना डर वाला नहीं था। हम विमान से बाहर निकले। जैसे ही हम उतरे एक महिला अचानक सामने आ जाती है।” जुडेलसन ने अन्य यात्रियों से सुना कि कुछ लोगों ने महिला के सिर पर जूं रेंगते हुए देखा। उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी।
टिकटॉक वीडियो में जुडेलसन ने कहा, “दो लड़कियों ने फ्लाइट अटेंडेंट को महिला के सिर में जूं रेंगने की खबर दी। लैंडिंग के बाद यात्रियों को 12 घंटे की देरी के बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद उन्हें होटल वाउचर भी दिया गया।” उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही हम फीनिक्स में उतरे, हमें एक ईमेल आया, जिसमें होटल का वाउचर था।” हालांकि, बाद में अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि उड़ान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट किया गया था। बाद में सभी यात्रियों को लॉस एंजिल्स पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button