डोनाल्ड ट्रंप को सुंदर पिचई ने लगाया फोन
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही उनके करीबी नेताओं का सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्तर पर बढ़ा हुआ वर्चस्व देखा जा रहा है। इन सबके बीच एक ऐसा नाम भी है, जो कि राजनीति से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा है, लेकिन मौजूदा समय में ट्रंप से जुड़े लगभग हर निर्णय में उनकी बड़ी भूमिका है। यह नाम है अरबपति कारोबारी एलन मस्क का, जिन्हें ट्रंप लगभग अपने हर फैसले में शामिल कर रहे हैं। फिर चाहे वह विदेश नीति से जुड़ा मसला हो या मंत्रिमंडल के गठन को लेकर। अब ताजा मामला गूगल सीईओ सुंदर पिचई की ट्रंप को की गई कॉल से जुड़ा है, जिसमें बीच में एलन मस्क की भी एंट्री हुई।
द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में जब सुंदर पिचई ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को कमला हैरिस के खिलाफ जीत की बधाई देने के लिए फोन किया तो एलन मस्क भी इस कॉल से जुड़ गए। मजेदार बात यह है कि एलन मस्क खुद गूगल की कई मौकों पर आलोचना कर चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने गूगल सर्च इंजन के नतीजों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ट्रंप से जुड़ी खबरों को सर्च करने के दौरान कमला हैरिस की खबरें ज्यादा दिख रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल से जुड़ने के बाद मस्क ने पिचई और ट्रंप के बीच हुई बातचीत को सुना। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ट्रंप को बधाई संदेश देने के लिए की गई किसी व्यक्ति की कॉल से जुड़े हैं। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तरफ से ऐसे ही एक कॉल में एलन मस्क बीच में जुड़ गए थे। हालांकि, यह सामने नहीं आया था कि दोनों नेताओं के बीच किस मसले पर बात हुई थी।