बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना का इस्तीफा
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना का इस्तीफा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की वजह से देशभर में दंगे जैसे हालात हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अवामी लीग के राजधानी ढाका के धानमोंडी इलाके में स्थित कार्यालय में आग लगाई गई है। वे हसीना के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब भारत की ओर बढ़ रही हैं। हसीना का विमान इस समय बिहार के ऊपर से दिल्ली की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। शेख हसीना करीब 15 साल तक देश की सत्ता में रहीं। सेना ने ऐलान किया है कि शेख हसीना का इस्तीफा हो गया है। उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से देश से निकाला गया है।
बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर है। बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पीएम देश छोड़कर भारत आ सकती हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बांग्लादेश और भारत के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं लेकिन इस तनाव के बाद भारत के खिलाफ काफी विरोध हो रहा है। इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भी बढ़ावा दे रही है।