Bollywood

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शाहरुख खान ने फिर जीता सभी का दिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शाहरुख खान ने फिर जीता सभी का दिल

12 जूलाई को अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की लैविश वेडिंग हो गई है. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शामिल होकर धमाल मचा दिया है. शादी की फोटोज और वीडियोज पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.

शाहरुख खान के संस्कारों की विदेशों में भी हो रही तारीफ

दरअसल सोशल मीडिया फैन पेज पर अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का कई वीडियो सामने आया है. उनमें से एक वीडियो शाहरुख खान का भी है, जिसको देखने के बाद अभिनेता के संस्कारों की तारीफ देश-विदेश तक हो रही है. सिर्फ इतना ही नहीं फैंस भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर बार-बार प्यार लुटा रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

अमिताभ के झुककर छुए पैर

सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ऑलिव ग्रीन कलर की शेरवानी पहन रखा है और सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात करते हैं. वह उनके पास में बैठी रजनीकांत की पत्नी को भी प्रणाम करते हैं. इसके बाद किंग खान क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button