साव सरकार ने निर्माण कार्यों में अनियमितता पर कड़ा रुख अपनाया
सरकार ने हाल ही में निर्माण कार्यों में बढ़ती अनियमितताओं और गुणवत्ता की कमी को देखते हुए कड़क रवैया अपनाया है।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के देवरहट में निर्माणाधीन पानी टंकी को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री साव को ग्रामीणों ने बताया था कि इस टंकी के निर्माण में गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था।(tough stand on irregularities)इसके अलावा इसके निर्माणकार्य में भी लेटलतीफी की शिकायत उन्हें मिली थी। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री साव ने तत्काल खुद कार्यस्थल पहुंचकर इसका निरीक्षण किया था। निर्माण कार्यों में लगे सभी ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि वे निर्माण मानकों और गुणवत्ता नियमों का पालन करें।
दरअसल, बीतें दिनों देवरहट के ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री साव से पानी टंकी निर्माण में अनियमितता व लेट-लतीफी की शिकायत की थी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री साव देवरहट पहुंचकर इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्माणाधीन पानी टंकी की जांचकर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा था।(tough stand on irregularities)प्रतिवेदन में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर साव ने निर्माणाधीन टंकी को तोड़कर फिर से बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Read more : विश्व रेडियो दिवस : रेडियो संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री श्री साय
कंपनी ब्लैक लिस्टेट
मिली जानकारी के अनुसार देवरहट में निर्माणाधीन पानी टंकी का निर्माण मध्यप्रदेश के बिजुरी के श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की है। कंपनी ने गुणवत्ताहीन निर्माण के साथ ही काम में काफी लेट-लतीफी की है। टंकी के निर्माण में निर्धारित मापदंड व गुणवत्ता का पालन नहीं किए जाने पर कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेट किया गया है।