विदेश

रूसी मिसाइल से यूक्रेन में 7 लोगों की मौत

रूसी मिसाइल से यूक्रेन में 7 लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन के शहर विनियांस्क मिसाइलें दागीं हैं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि रूस की सेना ने शनिवार को दक्षिणी पूर्वी यूक्रेनी शहर जापोरिज्जिया के बाहर विनियांस्क शहर पर मिसाइलें दागीं हैं। जिसमें दो बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई।

जेलेंस्की ने मांगी मदद
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सहयोगियों से मदद मांगी है। जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराने और अपने देश पर हो रहे हमलों से रक्षा की अपील की है।

यूक्रेन के अभियोजक जनरल एंड्री कोस्टिन ने कहा कि शहर पर दो मिसाइलें दागी गईं हैं। इसमें बुनियादी ढांचे, एक दुकान और आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है। रूसी हमले के बाद अग्निशमन कर्मियों ने कई इमारतों में लगी आग पर काबू पाते हुए बचाव कार्य पूरा कर लिया है।

जापोरिज्जिया के गर्वनर इवान फेडोरोव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज दुश्मन ने इंसानों के खिलाफ एक और भयानक आतंकवादी कृत्य को अंजाम दिया है।’

यूक्रेनी की चेतावनी
यूक्रेन ने बार-बार कहा है कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले रूस को अपने सैनिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त क्षेत्र से बाहर निकालना होगा, जिसमें क्रीमिया प्रायद्वीप भी शामिल है। इसपर मॉस्को ने 2014 में कब्जा कर लिया था। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से मांग कर रहे हैं कि वह अपने पूर्व और दक्षिण के क्षेत्रों को खाली करके आत्मसमर्पण कर दे, जिस पर अब रूस का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button