
रायपुर। चुनाव से पहले, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी जीत के लिए भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने महायज्ञ किया। इस अद्भुत कार्यक्रम में सिविल लाइन मण्डल में आयोजित हवन में बड़ी संख्या में माता-बहनें भाग ली।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिद्धांत शर्मा, समीर फ़रीकर, भाई गणेश गुप्ता, कौस्तुभ पेंडसे, भाई प्रशांत जगत, भाई प्रकाश बादशाह सहित अन्य युवा मोर्चा साथी भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सिविल लाइन मण्डल अध्यक्ष मनीष साहू ने किया। महतारी वंदन से लाभान्वित बहनों ने भी इस हवन में सक्रिय भाग लिया।