
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजधानी के पुनर्विकसित उरकुरा रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने उरकुरा स्टेशन सहित छत्तीसगढ़ के चार अन्य स्टेशनों – अंबिकापुर, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ का भी लोकार्पण किया। आज आयोजित इस लोकार्पण समारोह में राज्यपालरमेन डेका, कैबिनेट एवं रायपुर के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, द.पू.म.रे. के जीएम तरुण प्रसाद, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, डी.आर.एम रायपुर दयानंद, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर उरकुरा के रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे राज्यपाल रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने 9 करोड़ 40 लाख की लागत से पुनःर्विकसित उरकुरा स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं, आकर्षक डिजाइन और सांस्कृतिक वातावरण के साथ यात्रियों के लिए विशेष अनुभव के रूप में तैयार किया गया है।
श्री डेका ने कहा कि इन स्टेशनों के विकसित होने से छत्तीसगढ़ में पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक समन्वय को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। विशेष रूप से जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए रेलवे एक विकास की मजबूत कड़ी बनकर उभरेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री और भारतीय रेलवे का छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से आभार प्रकट किया और विश्वास व्यक्त किया कि अमृत भारत स्टेशन सामाजिक, आर्थिक प्रगति में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री तथा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि आज हम सभी देशभर के 103 अमृत भारत स्टेशनों के लोकार्पण के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं। श्री कश्यप ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के कुल 32 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें से 5 स्टेशनों का लोकार्पण आज संपन्न हो रहा है। यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य के रजत जयंती वर्ष में यह सौगात मिलना हमारे लिए विशेष उपलब्धि है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को यह सम्मान प्रदान किया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक क्षण में छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 5 स्टेशनों का लोकार्पण हो रहा है, और आने वाले समय में रायपुर रेलवे स्टेशन जब पूर्ण रूप से विकसित होकर तैयार होगा, तो वह सुविधाओं और भव्यता में एयरपोर्ट से भी बेहतर होगा। आज के दौर में रेलवे देश की जीवन-रेखा बन चुकी है। करोड़ों यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा हो या देश की रक्षा व्यवस्था, रेलवे एक अहम भूमिका निभा रही है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य अभियानों में भी सेना के आवागमन का प्रमुख माध्यम रेलवे ही है।
9 करोड़ 40 लाख की लागत से पुनःनिर्मित उरकुरा स्टेशन की विशेषताएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उरकुरा स्टेशन को ए-1 कैटेगरी की सुविधाओं से लैस किया गया है, जो यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। इसे 9 करोड़ 40 लाख रूपये से पुनः विकसित किया गया है। स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं- डिजिटल सुविधाएं, 2 सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड और 2 जीपीएस आधारित डिजिटल घड़ियां, 1 टॉवर क्लॉक और 13 उन्नत सीसीटीवी कैमरे जो रियल-टाइम निगरानी सुनिश्चित करते हैं। इसकी दिवारों में स्थानीय परंपराओं और जनजीवन को दर्शाते चित्रकला की गई है। इसके अलावा प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म और प्रतीक्षालयों में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की गई है। स्वच्छता और हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमें पर्यावरण-अनुकूल डिजाइन शामिल है। स्टेशन में दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, रैम्प, टैक्टाइल पाथ, दिव्यांगजन के लिए विशेष शौचालय, जल बूथ की व्यवस्था की गई है। साथ ही दो पहिया एवं चार पहिया के लिए पार्किंग और यात्रियों की सुरक्षा हेतु हाई-रेसॉल्यूशन कैमरे और डिजिटल सूचना प्रणाली की व्यवस्था भी की गई है।
प्रमुख विकास कार्य
168 वर्गमीटर में नया स्टेशन भवन, जिसमें बुकिंग कार्यालय और पोर्च शामिल हैं, 3600 वर्गमीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों ओर फुटपाथ के साथ, 2000 वर्गमीटर में ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से निर्मित प्लेटफॉर्म सतह, 10 नए प्लेटफॉर्म शेड, जो यात्रियों को मौसम से सुरक्षा प्रदान करते हैं, 57 वर्गमीटर का वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पुरुष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए 2 आधुनिक शौचालय, 154 स्टेनलेस स्टील और कंक्रीट की बेंचें, दो/चार पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग, सौर ऊर्जा व्यवस्था 2 सोलर हाई मास्ट और 10 किलोवॉट सोलर पैनल शामिल हैं।
उरकुरा स्टेशन का पुनर्विकास भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर के 1337 स्टेशनों को ₹1680 करोड़ की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 32 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। यह पहल न केवल यात्री सुविधाओं को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने, पर्यावरणीय स्थिरता और समावेशिता को प्राथमिकता देगी। उरकुरा स्टेशन का नया स्वरूप रायपुर मंडल के रेल नेटवर्क को मजबूत करेगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा।