विदेश
कैलिफोर्निया में शक्तिशाली भूकंप के झटके किये गए महसूस
कैलिफोर्निया में शक्तिशाली भूकंप के झटके किये गए महसूस

कैलिफोर्निया में 4.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद के झटके लॉस एंजिल्स में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बैरस्टो के पास था। इस तीव्रता के भूकंप ने कैलिफोर्निया के लोगों को चिंता में डाल दिया। भूकंप खत्म होने के बाद भी झटके लंबे समय तक महसूस किए जाते रहे। अधिकारी राज्य में जान-माल के नुकसान की जांच कर रहे हैं।
देश के भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजे भूकंप के झटके शुरू हुए और इसका केंद्र जमीन से पांच मील नीचे था। यूएस टुडे की खबर के मुताबिक, सैन बर्नार्डिगो काउंटी के अलावा लॉस एंजिल्स, केर्न, रिवरसाइड और ऑरेंज काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 और 2.7 मापी गई।