भयंकर भूकंप से दहला फिलीपींस, मौत का आंकड़ा 31 के पार

सेबू, फिलीपींस:. मंगलवार रात फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। इस विनाशकारी भूकंप में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं।
भूकंप के झटकों से दानबांतायन कस्बे में स्थित एक प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया है और इलाके में **बिजली आपूर्ति बाधित** हो गई है। भूकंप के बाद भयभीत लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।
आपदा प्रबंधन अधिकारी रेक्स यगोट के अनुसार, बोगो शहर में अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह शहर एक तटीय इलाका है, जिसकी आबादी लगभग 90,000 है। राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, लेकिन भूस्खलन और चट्टानों की वजह से कई गांवों तक मशीनों और सहायता पहुंचाने में मुश्किलें आ रही हैं।
फिलीपींस प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियाँ आम हैं। इस इलाके में हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे **आपदा-प्रवण देशों** में शामिल है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।