Bollywood
‘परम सुंदरी मचाएगा धमाल, पहला गाना Pardesiya आउट

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन ये टल गई है. वहीं, फिल्म के रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है. बता दें कि मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. मोशन पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘दिनेश विजान आपके लिए लेकर आए हैं. साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी #परमसुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में और सिर्फ 1 घंटे में, साल के सबसे दिल को छू लेने वाले गाने #परदेसिया के साथ इसकी रूह को महसूस करें.’