श्रद्धा कपूर के मोबाइल के वॉलपेपर को पैपराजी ने किया कैद
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, जब रविवार को मुंबई में किसी काम से बाहर निकलीं तो उनके मोबाइल के वॉलपेपर को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। श्रद्धा के वॉलपेपर पर उन्हीं के साथ एक शख्स की तस्वीर नजर आई, जिसे लेकर अब प्रशंसक लगातार कयास लगा रहे हैं कि आखिर यह खास शख्स कौन हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही श्रद्धा के वॉलपेपर की चर्चा
सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर से ज्यादा उनके मोबाइल के वॉलपेपर की चर्चा हो रही है। श्रद्धा के प्रशंसकों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर वह कौन खास शख्स है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने मोबाइल के वॉलपेपर पर अपने साथ लगा रखी है। श्रद्धा के मोबाइल के वॉलपेपर पर उनके साथ किसी शख्त का क्लोजअप साफ दिखाई दे रहा है, जिस पर अब श्रद्धा के प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं।
कौन है आखिर यह शख्स
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर पर लगी इस खास तस्वीर को लेकर प्रशंसकों में से कुछ का कहना है कि कहीं यह उनके कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी तो नहीं हैं। इस दौरान श्रद्धा ने गुलाबी जैकेट और नीले रंग की लेगिंग के साथ फ्लैट्स पहने हुए कैजुअल लुक में दिखाई दीं। श्रद्धा ने कोई मेकअप नहीं किया था और अपने बालों को बांध रखा था, जब श्रद्धा अपनी कार की ओर बढ़ी तो उनके मोबाइल का वॉलपेपर साफ दिखाई दिया, जिसमें उनके साथ किसी लड़के की तस्वीर साफ दिखाई दी।