इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर, 2024 में मासिक आधार पर 14 फीसदी घटकर 35,943 करोड़ रह गया। विभिन्न आर्थिक कारकों, कई देशों में तनाव व अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से उत्पन्न अस्थिरता के कारण निवेश में गिरावट आई है। इसके बावजूद नवंबर में लगातार 45वें महीने इक्विटी आधारित फंड में शुद्ध निवेश आया, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण का संकेत है। हालांकि, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश स्थिर रहा। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने एसआईपी में 25,320 करोड़ रुपये का निवेश आया। अक्तूबर में यह 25,323 करोड़ रुपये रहा था।
कुल निवेश 75 फीसदी घटा
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने म्यूचुअल फंड उद्योग में कुल 60,295 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह आंकड़ा अक्तूबर के 2.4 लाख करोड़ रुपये की तुलना में करीब 75 फीसदी कम है। इसकी प्रमुख वजह डेट फंड निवेश में बड़ी गिरावट है। अक्तूबर के 1.57 लाख करोड़ की तुलना में नवंबर में डेट फंडों में सिर्फ 12,915 करोड़ का निवेश हुआ।