विदेश
नेपाल के PM प्रचंड ने 18 महीने में चौथी बार जीता विश्वास मत
नेपाल के PM प्रचंड ने 18 महीने में चौथी बार जीता विश्वास मत

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी केंद्र) के नेता प्रचंड ने 18 महीने के भीतर चौथी बार विश्वास मत जीता है।
157 सदस्यों का मिला साथ
सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पर नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में प्रंचड को 157 सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ। सीपीएन (माओवादी केंद्र) प्रतिनिधि सभा में तीसरा सबसे बड़ा दल है। उसको नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी का भी समर्थन मिला।