मिर्जापुर 3 रिलीज : दर्शकों को खली मुन्ना भैया की कमी
मिर्जापुर 3 रिलीज : दर्शकों को खली मुन्ना भैया की कमी
ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 रिलीज हो चुकी है। इसे देखने के बाद अब दर्शकों ने अपना रिव्यू भी दे दिया है। दर्शकों का कहना है कि पहले सीजन में उन्हें काफी मजा आया था, लेकिन दूसरे में थोड़ा कम रहा। वहीं, तीसरे में और कम रहा। इस सीजन में ऐसे कई किरदार रहे, जिन्हें दर्शकों ने बहुत मिस किया। आइए, जानते हैं कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन दर्शकों को कैसा लगा।
अभी भी जारी है गद्दी की लड़ाई
अमेजन प्राइम पर मिर्जापुर सीजन 3 को रिलीज कर दिया गया है। अब तीसरे सीजन की कहानी में मुन्ना भैया गायब हैं। दूसरे सीजन की एडिंग में गुड्डू भैया ने उन्हें गोली मार दी थी। वहीं, कालीन भैया कोमा में हैं और गुड्डू भैया मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ गई हैं। लेकिन पूर्वांचल के लिए अभी भी लड़ाई जारी है।
शरद शुक्ला पूर्वांचल की गद्दी पर बैठना चाहते हैं। वहीं, शत्रुघ्न को भी यही चाहिए। राजनीति का जमकर खेल चल रहा है। गुड्डू के पिता पंडित जी पर एसएसपी की मौत का केस चल रहा है। डिंपी और राॅबिन की लव स्टोरी आगे बढ़ रही है। लेकिन मिर्जापुर की गद्दी पर अभी भी हर किसी की नजर है।