
बिलासपुर। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस और न्यायालय की संयुक्त सख्त कार्रवाई सामने आई है। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट ने नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपियों को कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। वहीं, इन मामलों की विवेचना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने सम्मानित किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि इन पुरस्कारों को संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में अंकित किया जाए, ताकि उन्हें भविष्य में पदोन्नति और सेवा संबंधी लाभ मिल सके। नशे के कारोबारियों पर अब सख्त कार्रवाई होगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा।
कठोर सजा पाए आरोपी
नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को 4 से 15 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है।
अजीत साहू, घनश्याम साहू (अनुपपुर, म.प्र.), जोगनी कुर्रे, अक्षय कुर्रे, मनीषा टंडन और मोहम्मद जाहिद को 15 वर्ष का कठोर कारावास।
छोटू उर्फ अख्तर को 10 वर्ष का कठोर कारावास।
प्रमोद ध्रुव, अजय वर्मा और मुकेश साहू को 4 वर्ष का कठोर कारावास।
उत्कृष्ट विवेचकों को मिला सम्मान
इन मामलों की विवेचना और नशे के नेटवर्क को उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी—
उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू और आरक्षक बृजनंदन साहू—को एसएसपी राजनेश सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।