छत्तीसगढ़राज्य

महासमुन्द को टीबी उन्मूलन में मिला राज्य में प्रथम स्थान

महासमुंद। राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024-25 में जिला महासमुन्द ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महासमुन्द जिले को सम्मानित किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया तथा आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा महासमुन्द जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर कहा, “छत्तीसगढ़ को देश में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सर्वोत्तम तरीके से लागू करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जो समस्त राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने बताया कि राज्य की 4103 ग्राम पंचायतों को अब तक टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है।

जिला महासमुन्द में संचालित निक्षय निरामय अभियान के तहत कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में सीएमएचओ डॉ. पी. कुदेशिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू धृतलहरे एवं जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. विकास चंद्राकर के मार्गदर्शन में 12 लाख से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग, एक्स-रे एवं अन्य आधुनिक जांच तकनीकों से परीक्षण किया गया। वर्ष 2023 में जिले की 292 ग्राम पंचायतें एवं वर्ष 2024 में 278 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गईं। यह उपलब्धि जिला स्वास्थ्य विभाग की सतत मेहनत और जनभागीदारी का परिणाम है। इस सम्मान समारोह में जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button