श्रमिक वीजा: ब्रिटेन में अब इतने पाउंड बढ़ेगा वेतन
श्रमिक वीजा: ब्रिटेन में अब इतने पाउंड बढ़ेगा वेतन
ब्रिटेन में कुशल श्रमिक वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों सहित विदेशी श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल ब्रिटेन ने इस वीजा के लिए उच्च वेतन सीमा लागू हो गई। अब कुशल श्रमिक वीजा आवेदन करने वालों के लिए वेतन सीमा 26,200 पाउंड से बढ़कर 38,700 पाउंड हो जाएगी। यानी कुल मिलाकर वेतन में 48 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस बारे में यूके गृह कार्यालय ने कहा कि यह मजबूत और उचित उपायों के पैकेज का हिस्सा है। अब विदेशों से सस्ते श्रमिकों के प्रवाह को समाप्त करने का समय आ गया है।
ब्रिटेन में कुशल श्रमिक वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों सहित विदेशी श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल ब्रिटेन ने इस वीजा के लिए उच्च वेतन सीमा लागू हो गई। अब कुशल श्रमिक वीजा आवेदन करने वालों के लिए वेतन सीमा 26,200 पाउंड से बढ़कर 38,700 पाउंड हो जाएगी। यानी कुल मिलाकर वेतन में 48 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस बारे में यूके गृह कार्यालय ने कहा कि यह मजबूत और उचित उपायों के पैकेज का हिस्सा है। अब विदेशों से सस्ते श्रमिकों के प्रवाह को समाप्त करने का समय आ गया है।
‘कड़ी मेहनत करने वालों को होगा फायदा’
ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली का कहना है कि ‘यह कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इससे पहले कम वेतन की वजह से वह लोग मुश्किल से अपना गुजारा कर सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी आव्रजन प्रणाली पर फिर से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि पूरी संख्या को कम करते हुए सर्वश्रेष्ठ लोगों को प्राथमिकता दी जा सके, ऐसे लोग जिनके पास हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल है।
अब इतने पाउंड बढ़ेगा न्यूनतम वेतन
जेम्स क्लेवरली ने ब्रिटिश लोगों से एक ऐसी प्रणाली का वादा किया था जो उनके हितों की पूर्ति करती हो। उनका कहना है कि अब नौकरी देने वालों के भी इसमें अहम भूमिका निभाकर ब्रिटिश श्रमिकों को पहले स्थान पर रखना चाहिए। गृह सचिव ने आगे बताया कि 11 अप्रैल को विदेशी आवेदकों की न्यूनतम आय में वृद्धि लागू हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने आश्रितों को पारिवारिक वीज़ा पर ला सकें। उन्होंने बताया कि न्यूनतम आय 18,600 पाउंट से बढ़कर 29,000 पाउंड हो जाएगी और अगले साल की शुरुआत तक यह बढ़कर 38,700 पाउंड हो जाएगी। इससे यूके लाए गए परिवार के आश्रितों को वित्तीय रूप से समर्थन मिलेगा