कन्फर्म हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी, जानें किस दिन होगी रिलीज
कन्फर्म हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी, जानें किस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस अब पॉलिटिक्स में एंटर कर चुकी हैं और हाल ही में उन्होंनो लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ भी ली. इसी के साथ एक्ट्रेस ने फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी दे दी है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. फिल्म की खास बात ये है कि इसका निर्देशन भी खुद कंगना रनौत ने ही किया है और निर्माण भी वहीं कर रही हैं.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन है. एक्ट्रेस ने लिखा- देश की आजादी के शुरुआती 50 सालों की दास्तां जो डारकेस्ट चैप्टर है. इमरजेंसी फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. भारतीय संविधान के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड की विस्फोटक कहानी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.