कल्कि 2898 एडी की कमाई में 106 प्रतिशत का उछाल
कल्कि 2898 एडी की कमाई में 106 प्रतिशत का उछाल
नाग अश्विन के निर्दशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म कामकाज वाले दिनों में मजबूत पकड़ बनाए रखने के बाद दूसरे वीकएंड में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, मुंजा टिकट खिड़की पर अभी भी टिकी हुई है। हालांकि, हाल ही में रिलीज हुई लक्ष्य लालवानी अभिनीत फिल्म किल दर्शकों पर अपना जादू चलाने में असफल नजर आई है। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने शनिवार को कलेक्शन के मामले में कैसा प्रदर्शन किया।
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन अभिनीत फिल्म कल्कि 2898 एडी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। रिलीज के दिन से ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला लगाता जारी है। फिल्म की कहानी के साथ, दर्शकों को सितारों की अदाकारी और वीएफएक्स भी खूब पसंद आ रहे हैं।
पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 414.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने तुलुगु भाषा में 212.25 करोड़, तमिल में 23.1 करोड़, हिंदी में 162.5 करोड़, कन्नड़ में दो करोड़ 80 लाख और मलयालम में 14.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10वें दिन फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 34.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 466 करोड़ रुपये हो गई है।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी लक्ष्य लालवानी अभिनीत फिल्म किल को भारत की सबसे हिंसक फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है। पहले दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन भी इस फिल्म की कमाई में ज्यादा सुधार नजर नहीं आ सका। शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई तीन करोड़ 15 लाख रुपये हो गई है।