कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म की वजह से टिकट खिड़की रौनक वापस लौट आई है। वहीं, सिनेमाघऱों में चंदू चैंपियन और मुंजा टिके रहने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।
कल्कि 2898 एडी
कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वीकएंड पर दमदार कमाई के बाद कामकाज वाले दिनों में भी फिल्म की पकड़ बरकरार है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 95.3 करोड़ रुपये से भारत में अपनी शुरुआत की थी। वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 57.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, शनिवार को फिल्म ने एक बार रफ्तार पकड़ ली और 64.5 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली।