छत्तीसगढ़राज्य

कलिंगा विश्वविद्यालय में ‘सतत नवाचार प्रबंधन और विकास के लिए उभरती प्रौद्योगिकी’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय और आईपीआर सेल ने 27 और 28 मार्च, 2025 को ‘सतत नवाचार प्रबंधन और विकास के लिए उभरती प्रौद्योगिकी’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
भव्य उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ ज्ञान और आत्मज्ञान के प्रतीक पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि सिंह, कुलपति डॉ आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ बायजू जॉन, आईपीआर सेल के निदेशक डॉ आर उदय कुमार और सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ ओ पी देवांगन की उपस्थिति में हुआ। रवि सिंह ने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान समय में नए ऊर्जा स्रोतों और नई रणनीतियों को अपनाना आवश्यक है और हमें मौजूदा प्रौद्योगिकियों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए छात्रों को ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाकर नवाचार को प्रोत्साहित करना चाहिए।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता डीकिन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ प्रोफेसर, डॉ. समन ए. गोरजी, मारियानो मार्कोस स्टेट यूनिवर्सिटी, फिलीपींस के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. एर्लिन एल. गोंजालेस, काम्फेंगफेट राजभट विश्वविद्यालय, थाईलैंड के एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. खम्फिचा – उपाध्यक्ष, काम्फेंगफेट राजभट विश्वविद्यालय, थाईलैंड थे।
दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईटी रायपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. प्रदीप सिंह, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. गोपाल कृष्ण राठौर, बीआईएचईआर, चेन्नई के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉ. एस. प्रवीण कुमार और साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. पी. वेंकटेश की प्रमुख उपस्थिति रही। इन तकनीकी सत्रों में भारत और विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों, प्रोफेसरों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने हाइब्रिड माध्यम से भाग लिया।
उक्त सम्मेलन में लगभग 1200 शोधार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 319 शोध पत्रों का चयन किया गया। विभिन्न तकनीकी सत्रों में 300 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। ये सभी शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शोध पत्रिका ‘टेलर एंड फ्रांसिस’ और अन्य स्कोपस पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जाएंगे। शोध छात्रों ने सम्मेलन की थीम के अनुसार अपने शोध प्रस्तुतीकरण और विचार साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों रितेश तिवारी, स्वाधीन नायक, ईशा देवांगन, दीप्ति पांडे, ऋद्धि सिंह, तंजिला नाज, सुश्री जसलीन कौर, सूर्या श्रीवास्तव ने बखूबी किया। तकनीकी सत्रों का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार यादव और मोती रंजन तांडी ने किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. देवांगन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और प्रायोजकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय नेतृत्व को विशेष सराहना दी गई।
कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के संकाय सदस्य – डॉ. अनुपा सिन्हा, डॉ. अयाय अहमद अफरीदी, चांदनी सावलानी, देबरगया विश्वास, मंजुलता भोई, मनीष नंदी, अर्चना मिश्रा, अंजलि गोस्वामी, रागिनी कुशवाह, अंजलि कदाओ, प्रेरणा दुसी, आशु नायक, आकांशा सोय, सुश्री रूही खान छात्रों के साथ भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
कलिंगा विश्वविद्यालय भविष्य की प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए समर्पित है तथा शिक्षा में उत्कृष्टता की अपनी विरासत को जारी रखने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button