Bollywood

इनसाइड आउट 2 अब सबसे ज्यादा कमाने वाली एनीमेशन फिल्म

इनसाइड आउट 2 अब सबसे ज्यादा कमाने वाली एनीमेशन फिल्म

डिज्नी और पिक्सार की एनिमेटेड फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस फिल्म का असर कुछ ऐसा रहा कि सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगी रही और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। अब इस फिल्म ने एक खिताब अपने नाम कर लिया है। यह इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

‘इनसाइड आउट 2’ को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनने के लिए ‘फ्रोजन 2’ को पीछे छोड़ना पड़ा। फिल्म की इस सफलता से डिज्नी काफी उत्साहित है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की तूती बोल रही है और इसी की सफलता का परचम लहरा रहा है।

‘इनसाइड आउट 2’ ने एक और बड़ा कारनामा करके दिखाया। इस फिल्म ने महज 19 दिनों में ही एक बिलियन डॉलर (8,375 करोड़ रुपये) का आंकड़ा छू लिया था और ऐसा करने वाली यह पहली एनिमेटेड फिल्म है। इसके अलावा यह इस साल की अब तक सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म तो है ही। इसने ‘बार्बी’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की सूची में 13वां स्थान हासिल कर लिया है। ‘बार्बी’ ने 12,099 करोड़ रुपये कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button