मनोरंजन

जो अजब है, वो गज़ब है’ के साथ लौटा इंडियाज़ गॉट टैलेंट, सिद्धू ने किया लॉन्च

मुंबई। नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमो में दमदार लाइन ‘दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग’,  उन लोगों की परेशानियों को दिखाती है जिन्हें समाज की सोच रोकती है। ये लाइन टैलेंट्स को प्रेरित करती है कि वो ऐसे बंधनों से ऊपर उठकर बिना किसी डर अपने सपनों का पीछा करें। इंडियाज़ गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में आने वाले सफर की बस एक झलक दिखाई गई है, जिसमें टैगलाइन “जो अजब है, वो गजब है” इस सीज़न की असली रूह को बखूबी पेश करती है।

शो के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, “मैं उन टैलेंट्स को देखने के लिए उत्साहित हूँ जो अनोखे, क्रिएटिव हैं और इतनी हिम्मत रखते हैं कि आम सोच को चैलेंज कर सकें। ये कमाल के टैलेंट्स न सिर्फ पूरे देश को हैरान करने वाले हैं बल्कि अनगिनत लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित भी करने वाले हैं!”

प्रोमो लिंक्स:
इंस्टाग्राम: https://youtu.be/RZnLUImVkZo?si=I0f7-01GK-eKL5Ua

यूट्यूब: https://youtu.be/RZnLUImVkZo?si=I0f7-01GK-eKL5Ua

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button