विदेश

पापुआ न्यू गिनी को भारत देगा 10 लाख डॉलर की मदद

पापुआ न्यू गिनी को भारत देगा 10 लाख डॉलर की मदद

भूस्खलन की वजह से पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत और दस हजार लोगों के विस्थापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा, प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, भारत हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए तैयार है। साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएनजी को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए 10 लाख डॉलर की मदद देने का एलान किया है।

अब तक 670 शव निकाले, भूस्खलन का खतरा बरकरार
पापुआ न्यू गिनी के एंगा राज्य के गांव यामबलि में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में दो हजार लोग चट्टान के नीचे दब गए। इन सभी को अब मृत मान लिया गया है। 670 के करीब शव निकाले जा चुके हैं। फिलहाल, यामबलि के आसपास के इलाकों में फिर से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। लगातार बारिश और जलभराव की वजह से हो रहे भूस्खलन को ध्यान में रखकर करीब 10 हजार लोगों उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button