Raipurछत्तीसगढ़राज्य

विश्वस्तरीय मशीन वाले MMI डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ, 65 फीसदी कम रेट पर होगी हर तरह की जांच

डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने किया उ‌द्घाटन

जरुरतमंदों के लिए निशुल्क जांच सुविधा भी सुरेश गोयल
रायपुर. मध्य भारत के सबसे विश्वसनीय और विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर युक्त MMI हॉस्पिटल रायपुर ने प्रदेश के जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए MMI डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की है, जहां बाजार रेट से 65 फीसदी कम रेट पर लोगों की हर तरह की जांच सुविधा मिलेगी. 9 अप्रैल को इस डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने किया. राजधानी रायपुर के आमापारा चौक के पास, गुरु घासीदास प्लाजा के बगल में इसकी स्थापना की गई है.
मार्डन मेडिकल इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के डायग्नोस्टिक सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में विश्व की सबसे आधुनिक और विश्वसनीय मशीनें लगाई गई है. एमआरआई और सिटी स्कैन में बहुत लो रेडिएशन एक्सपोजर है, जिसके चलते साइड इफेक्ट बहुत कम हो जाता है. मशीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की खूबियां भी शामिल है. जांच की पूरी प्रक्रिया ओटोमेशन मोड में है, जहां मानवीय हस्तक्षेप की बहुत कम गुंजाईश रखी गई है. इससे पूरी प्रक्रिया अधिक विश्वसनीय सटीक बन जाती है.


खून से लेकर एमआरआई जांच पर 65 फीसदी की छूट
MMI डायग्नोस्टिक सेंटर में लोगों को सभी प्रकार की जांच पर 65 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इस सेंटर में 1.5T MRI, 128 स्लाइस सीटी स्कैन, डिजीटल मैमोग्राफीकराए गए है, जिसमें लय दर पर कई तरह की जांच की जाएगी. MMI डायग्नोस्टिक सेंटर की सबसे खास बात की यहां पर सभी प्रकार की जांच अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय मशिनों के द्वारा की जाएगी. साथ ही, अनुभवी रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा ही सभी जांचो की रिपोर्ट तैयारी की जाएगी.
जरुरतमंदों की निशुल्क जांच भी
उ‌द्घाटन समारोह में एमएमआई के पूर्व चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए जांच दर में 65 फीसदी की छूट दी गई है. फिर भी, कोई इतना भी खर्च वहन करने की स्थित में नहीं है तो संस्था सब्सिडी देकर उनका निशुल्क जांच कराएगी. एमएमआई के वर्तमान चेयमैन वीरेंद्र गोयल ने कहा कि मेकाहारा समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन की महीनों की वेटिंग हैं. यदि सरकार चाहे तो उन मरीजों को यहां से मदद की जा सकती है.
प्रदेश को ऐसे कई सेंटर की जरुरत
सेंटर का उ‌द्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पावन दिन इस संस्था की शुरुआत बहुत शुभ है. निश्चत रूप से इससे प्रदेश के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. एमएआई ट्रस्ट को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं. वहीं, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि जब वो राजधानी में पढ़ाई कर रहे थे, तब एमएमआई अस्पताल की बिल्डिंग बन रही थी. तब उसकी भव्यता की इतना चर्चा था कि वो उसे देखने जाते थे. आज एमएमआई डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत हुई है. निश्चित रुप से यह लोगों की जरुरत थी. इससे बहुत राहत मिलेगी. ऐसे कई और सेंटरों की जरूरत प्रदेश की जनता को है., पॉली क्लिनीक, 4D अल्ट्रासाउंड, ECG, ECHO, EMG, PFT, TMT, NCV, सीटी एन्जियो डिजीटल एक्सरे समेत कई अन्य तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा हर्ट हेल्थ पैकेज समेत कई और प्रकार के पैकेज भी उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button