Hindi newsPoliticsतकनीकीमध्य प्रदेशराज्यविविध

राजस्व प्रकरणों की हुई समीक्षा में कलेक्टर ने जताई नाराजगी, SDM का 7 दिन का वेतन काटने का दिया आदेश…

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सक्त नाराजगी जताई. उन्होंने छह माह पहले के लंबित राजस्व प्रकरणों में कोई कार्रवाई न होते देख एसडीएम का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी दिए हैं।

इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग राजस्व प्रकरणों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आदेश का पालन करने के लिए अधिकारियों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर आगे से राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी।

बैठक में कलेक्टर ने कहा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा के प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले की रैंकिंग नीचे जा रही है। राजस्व कार्यालों में एवजी व दलाल नहीं दिखें, लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button