श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या
श्रीलंका में संसदीय चुनाव में अपनी पार्टी की भारी जीत के बाद राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोमवार को 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। दिसानायके ने रक्षा, वित्त, योजना और डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत प्रमुख मंत्रालय अपने पास पास रख ली। हरिणी अमरसूर्या को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति दिसानायके ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा, “आज सुबह राष्ट्रपति सचिवालय में मुझे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) सरकार की नई कैबिनेट को शपथ दिलाने का मौका मिला। यह कैबिनेट 21 सदस्यों से बना है, जिसमें रक्षा, वित्त, योजना और डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत प्रमुख मंत्रालय मेरे पास रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हरिणी अमरसूर्या नई सरकार की प्रधानमंत्री होंगी।”