विदेश
लॉस एंजिल्स में इस जगह लगी आग, घर खाली करने के आदेश
कैलिफोर्नियालॉस। एंजिल्स के जंगल फिर से आग में धधकने लगे है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील है, जिसके पास में जंगल है। इस जंगल में फिर से आग लग गई है। इस आग के कारण स्थानीय 31 हजार लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है।
ये आग काफी बड़ी है और तेजी से फैल रही है। कुछ ही घंटों में ये आग 8000 एकड़ के इलाके में फैल चुकी है। ये सारा इलाका जल चुका है। ये आग सुखी हुई झाड़ियों और तेज हवा के कारण तेजी से फैलती जा रही है, जिसपर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है।