कार्तिक आर्यन की एक्शन फिल्म की चर्चा से ही प्रशंसक खुश
कार्तिक आर्यन की एक्शन फिल्म की चर्चा से ही प्रशंसक खुश
देश के दिल मध्य प्रदेश से आकर मुंबई फिल्म नगरी में अपने बूते अपना नाम बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी स्पीड फिर से स्लो करने का फैसला किया। फैसला उन्होंने ये भी किया है कि हिंदी फिल्म जगत के बड़े नामों के पीछे अब और नहीं भागेंगे। अपनी बनी बनाई इमेज के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं करेंगे। ‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने के बाद वे धर्मा प्रोडक्शन्स की वह फिल्म तो कतई नहीं शुरू करेंगे जिसकी पृष्ठभूमि भी ‘चंदू चैंपियन’ की तरह ही पड़ोसी मुल्क के साथ युद्ध है। इस बीच खनकती हुई खबर ये है कि कार्तिक और निर्देशक ओम राउत के बीच एक एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत फिर से शुरू हो चुकी है।
कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी एक दमदार पोजीशन बिना यशराज फिल्म्स या धर्मा प्रोडक्शन्स की एक भी फिल्म किए बनाई है। यशराज फिल्म्स से कार्तिक का संपर्क होना अभी बाकी है लेकिन करण जौहर से कार्तिक का दोस्ताना पुराना है। हालांकि फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के बनते-बनते बीच में ही रुक जाने से दोनों के बीच यारी दुश्मनी जैसी कहानियां भी बनीं, लेकिन बीते साल जब कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शन्स की एक फिल्म करने की बात कही तो लोगों ने इसका स्वागत ही किया।