मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम है रजनीकांत से भी ज्यादा अमीर
मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम है रजनीकांत से भी ज्यादा अमीर
क्या आप जानते हैं कि साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ‘थलाइवा’ रजनीकांत से भी ज्यादा अमीर है? रजनीकांत जो करियर के 49 साल में नहीं हासिल कर सके, वो ब्रह्मानंदम ने 39 साल में हासिल कर लिया और सबको हैरान कर दिया। ब्रह्मानंदम ने साल 1985 में एक टीवी शो से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जबकि रजनीकांत ने उनसे 10 साल पहले 1975 में एक्टिंग डेब्यू किया था। आज दोनों ही स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग और अपना-अपना फैन बेस है।
Brahmanandam ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे-मोटे किरदारों से की थी, पर आज वह दौलत और शोहरत की ऐसी बुलंदियों पर हैं कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। यही नहीं, उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। और तो और, ब्रह्मानंदम साउथ की लगभग हर दूसरी फिल्म का हिस्सा होते हैं।
39 साल पहले करियर शुरू, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
ब्रह्मानंदम को एक्टिंग में सबसे पहला मौका तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने दिया था। उन्होंने एक्टर को एक नाटक करते हुए देखा और एक्टिंग से प्रभावित हो गए थे। उन्होंने ब्रह्मानंदम को टीवी शो Pakapakalu में देखा और इतना प्रभावित हुए कि फिल्म ‘चन्ताबाबाई’ में मौका दिया, जिसमें उनका छोटा सा रोल था। यहीं से ब्रह्मानंदम की किस्मत खुल गई। वह छोटे-छोटे ही सही पर अहम रोल करके करियर में आगे बढ़ते गए। आज ब्रह्मानंदम की गिनती साउथ के हाइएस्ट पेड स्टार्स में होती है। वह वहां के टॉप कॉमेडियन माने जाते हैं।