
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनित फिल्म ‘देवा’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है, इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ मिलकर रैप-अप पार्टी का आयोजन किया। उनकी अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ‘देवा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और बॉबी-संजय की जोड़ी ने इसकी पटकथा लिखी है। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
फिल्म ‘देवा’ की आधिकारिक घोषणा मई 2023 में की गई थी। अब जाकर जुलाई 2024 में इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘देवा’ 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा के अवसर पर रिलीज हो सकती है। शाहिद कपू, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग खत्म होने पर इसकी रैप-अप पार्टी हुई। जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।