
रायपुर.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 4 अक्टूबर को बस्तर प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस सिलसिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज कार्यक्रम स्थलों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
उपमुख्यमंत्री ने सिरहासार भवन और लालबाग स्थित कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण देव, महापौर संजय पाण्डे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अमले में कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, एसपी शलभ सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।