छत्तीसगढ़राज्य

क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा गरियाबंद के अन्दरूनी क्षेत्रों में पहुंचे, सौर संयंत्रों का किया गया निरीक्षण

रायपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा, सीईओ क्रेडा द्वारा 17 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना सौर सुजला योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सीईओ क्रेडा द्वारा फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथर्रा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स गुप्ता एग्रो द्वारा स्थापित 2.4 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में उपलब्ध सभी टी.व्ही. यूनिट संचालित किये जा रहे हैं, स्कूल के प्राचार्य निधि ठाकुर द्वारा बताया गया कि सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से टी.व्ही., लाईट, पंखा इत्यादि सभी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती मिल रही है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सीईओ राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

तदोपरांत सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम बारूका में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स मीरा एण्ड सीको द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का संचालन-संधारण कार्य निरीक्षण किया गया, जिसमे सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। इस पर वहॉ उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की गई, उनके द्वारा यह अवतग कराया गया कि इस संयंत्र के पानी का उपयोग सभी ग्रामवासी पीने के लिए कर रहे है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

सीईओ क्रेडा द्वारा गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पंटोरा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स अवनी टेड्रर्स द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया] जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, उक्त संयंत्र के माध्यम से गांव वालों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिल रहा है। श्री राणा द्वारा उक्त संयंत्र के लाभार्थी केसरी बाई कमार के यहॉ पहुंचकर संयंत्र की कार्यशीलता के बारे में चर्चा कि गई] इस पर केसरी बाई द्वारा यह बताया गया कि संयंत्र से पानी सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है जिससे वे बहुत खुश है।
श्री राणा द्वारा गरियाबंद जिला के ग्राम बिन्द्रानवागढ़ में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही हेमलाल सोरी के यहॉ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया] हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहॉ स्थापित सौर संयंत्र स्थापना के बाद से अब तक यह सुचारू रूप से कार्यशील है। हितग्राही द्वारा यह भी बताया गया कि उनके पास 03 एकड़ जमीन है] वह इस सौर पम्प के मदद से साल में 02 फसल ले पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है। उनसे यह पुछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे ? श्री हेमलाल द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सौर समाधान एप्प डाउनलोड किया गया है, जिसकी मदद से मै सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूWa इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को सौर समाधान एप्प के अधिकाधिक प्रचार के निर्देश दिये।
तत्पश्चात् श्री राणा द्वारा गरियाबंद जिला के ग्राम गौरघाट विकासखण्ड मैनपुर में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही जगदीश गुप्ता के यहॉ स्थापित सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, किसान द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहॉ स्थापित सोलर पंप सुचारू रूप से कार्यशील है। किसान श्री गुप्ता द्वारा यह भी बताया गया कि उनके पास 12 एकड़ जमीन है, जिसमें से 07 एकड़ में पत्तागोभी एवं लौकी की खेती किया गया है। वह इस सौर पम्प की मदद से साल में 02 फसल ले पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है।

तत्पश्चात् श्री राणा द्वारा गरियाबंद जिला के ग्राम कोकाड़ी में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत स्थापित 06 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की निरीक्षण किया गया। संयंत्र कार्यशील है। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा संयंत्र की क्षमता बढ़ाने का निवेदन श्री राणा समक्ष किया गया। जिस पर श्री राणा द्वारा संयंत्र की क्षमता बढ़ाने हेतु विस्तृत सर्वेक्षण कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश क्रेडा जिला प्रभारी, गरियाबंद को दिये गये।
सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम कोनारी में जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, उक्त संयंत्र के माध्यम से गांव वालों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिल रहा है। ग्रामवासी इस संयंत्र से बहुत खुश है एवं एक अतिरिक्त सोलर पंप की मॉग सी.ई.ओ क्रेडा के समक्ष रखी गई। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत खेतों में स्थापित किये गये सोलर सिंचाई पंप के सुधार हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर राणा द्वारा क्रेडा के उपस्थित अधिकारियों को संयंत्र के त्वरित सुधार हेतु निर्देशित किया गया एवं ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि संयंत्र में किसी प्रकार से समस्या आने पर अपनी शिकायत सौर समाधान ऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते है एवं शिकायत पर हुई कार्यवाहियों की अद्यतन स्थिति भी देख सकते है।


तत्पश्चात् श्री राणा द्वारा गरियाबंद जिला के ग्राम ढोलसरई विकासखण्ड मैनपुर में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही हीरा सिंग के यहॉ क्रेडा के पंजीकृत इकाई मेसर्स शक्ति पंप द्वारा स्थापित 03 एच.पी. क्षमता के सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, किसान द्वारा अत्यंत हर्षपूर्वक बताया गया कि उनके यहॉ स्थापित सोलर पंप सूचारू रूप से कार्यशील है। किसान द्वारा यह भी बताया गया कि उनके यहॉ सोलर पंप की स्थापना से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है एवं इस वर्ष उन्होने सोलर पम्प की मदद से अच्छी खेती होने पर रूपये 40,000 का अतिरिक्त आय प्राप्त किया है। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. ने किसान द्वारा सोलर पम्प का अच्छा उपयोग कर उनके द्वारा किये जा रहे उन्नत कृषि कार्यों की प्रशंसा की। एवं उन्हे अवगत कराया कि संयंत्र में किसी प्रकार से समस्या आने पर अपनी शिकायत सौर समाधान ऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते है एवं शिकायत पर हुई कार्यवाहियों की अद्यतन स्थिति भी देख सकते है।
श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना] सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र] सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button