राजधानी में गिरते भूजल स्तर में वृद्धि करने आयुक्त की अभिनव पहल, 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनवाने सहमत
राजधानी में गिरते भूजल स्तर में वृद्धि करने आयुक्त की अभिनव पहल, 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनवाने सहमत

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा की सकारात्मक पहल पर के्रडाई पदाधिकारीगण एवं उसके सभी सदस्य बिल्डर अपनी -अपनी टाउनषीप के क्षेत्र में न्यूनतम 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने सहमत हो गये है। इससे शहर में लगातार गिरते भूजल स्तर को बनाये रखकर उसमें वृद्धि करने में सहायता मिल सकेगी एवं शहर में होने वाले जलसंकट का निदान हो सकेगा। यह पहला अवसर है जब सभी के्रडाई पदाधिकारी एवं उसके सदस्य बिल्डर शहर में गहराते जल संकट का निदान करने आगे आकर सहमत हुए है। इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से छोटे सेक्टर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने से 2 लाख लीटर तक वर्षा जल संरक्षण सहजता से हो सकता है। के्रडाई पदाधिकारियों की बैठक में निगम अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, नगर निवेषक निषीकांत वर्मा, कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा, सहायक अभियंता नितीष झा, सहित निगम के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
आज नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में के्रडाई पदाधिकारियों की बैठक ली । जिसमें शहर में लगातार गिरते भूजल स्तर पर गहन चिंता व्यक्त की गई एवं आयुक्त ने इसके निदान हेतु राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा और रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में आगे आकर सहभागी बनने का सुझाव दिया। आयुक्त से बैठक में चर्चा के दौरान सभी बिल्डर्स एवं के्रडाई पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी टाउनषीप में तत्काल 50-50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से बनवाने सहमति व्यक्त की । आयुक्त ने कहा इससे नगर में गर्मी के दौरान आगे बोर रिचार्जिंग होने एवं भूजल स्तर में वृद्धि होने सहित जलसंकट का निदान होने में सहायता मिल सकेगी। बैठक में सहमति बनी कि बिल्डर्स एवं के्रडाई पदाधिकारीगण नगर में सड्डू मोवा, दलदल सिवनी एवं अन्य ऐसे स्थानो पर पहले इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट हाईड्रोलाॅजिस्ट के माध्यम से लगवायेंगे, जहां भूजल स्तर में निरंतर गिरावट आ रही है। इससे उन क्षेत्रों में भूजल स्तर में वृद्धि करने में शीघ्र सहायता प्राप्त हो सकेगी।
बैठक में के्रडाई पदाधिकारियों ने आष्वस्त किया कि वे ऐसे बिल्डर्स, जो के्रडाई के सदस्य नहीं है, उन्हें भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट अपनी -अपनी टाउनषीप में अधिक से अधिक संख्या में बनाने चर्चा कर सहमत करेंगे एवं अभियान से उन्हें नगर हित में जोडेंगे। सहमति बनी कि रायपुर शहर में शीघ्र 2000 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी की नवीन पद्धति से नगर हित में बनवायी जाये। इस संबंध में आयुक्त के निर्देष पर हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के. पाणीग्रही ने के्रडाई पदाधिकारियों को इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी की नवीन पद्धति की जानकारी दी ।