Raipur

आयुक्त ने संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोकथाम अभियान चलाने दिए निर्देश

आयुक्त ने संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोकथाम अभियान चलाने दिए निर्देश

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनश मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए समाज हित में कारगर रोकथाम करने अभियान चलाया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखकर उनके रोकथाम के उपाय सुनिष्चित करने अभियान का क्रियान्वयन करने जोन कमिष्नरों को नोडल अधिकारी बनाया है। जोन कमिष्नर अपने संबंधित जोन क्षेत्र में क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये है।
आयुक्त के निर्देष पर रायपुर जिला कलेक्टर के आदेषानुसार स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग , सीएमएचओ कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सको, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिषन के अधिकारियों, जिला मलेरिया विभाग विभिन्न शासकीय विभागो से समन्वय कर संक्रामक रोगो की राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कारगर रोकथाम करने एवं वर्षा ऋतु के पूर्व जलजनित रोगो की रोकथाम हेतु समन्वय समिति बनायी जायेगी । ताकि संक्रामक रोगो की जानकारी होते ही उसका प्रसार त्वरित रूप से रोककर लोगो को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण एवं राहत दिलवायी जा सके। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को विषेष सतर्कता बरतते हुए सतत निगरानी करने कहा है। नागरिको को संक्रामक रोगो की रोकथाम हेतु उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के लक्षणों, कारणों, बचावों की जानकारी देकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक बनाने का कार्य किया जायेगा। डेंगू की रोकथाम हेतु नागरिको को घरों के कूलरों की नियमित सफाई करने हेतु लगातार जागरूक बनाने सुझाव दिया गया । विभिन्न झुग्गी बस्तियों एवं स्लम एरिया में संक्रामक रोगो की रोकथाम हेतु सघन जनजागरण अभियान चलाने का सुझाव दिया गया ।
आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो में स्थित समस्त निजी एवं सार्वजनिक कुओं में सप्ताह में दो बार ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल को कीटाणु रहित करने यह कार्य प्रारंभ में पखवाडे में एक बार या आवष्यकतानुसार सप्ताह में एक या दो बार करने के निर्देष दिये है एवं इस हेतु जोन कमिष्नरों को पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर जोन कार्यालय में रखवाकर जोन से संबंधित वार्डो में स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से कार्य सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है। बोरिंग हैण्डपंप में ब्लीचिंग पाउडर एवं ब्लीचिंग लिक्वीड डालकर जलषुद्धीकरण का कार्य करने जल प्रदाय विभाग को निर्देषित किया गया है एवं प्रत्येक पखवाडे कार्य पालन अभियंता जल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को यह कार्य करके प्रतिवेदन देने के निर्देष दिये गये है।
आयुक्त ने सहायक अभियंता फिल्टर प्लांट को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पेयजल श्रोतों के समय≤ पर पेयजल के नमूने लेने एवं प्रगति का प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग को देने एवं रिपोर्ट के आधार पर आवष्यक होने पर इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करके आवष्यक बचाव कार्य एवं उपाय सुनिष्चित करवाने का प्रषासनिक कार्य दायित्व कार्यपालन अभियंता जल को दिया गया है। सार्वजनिक कुओं के चारों ओर चबूतरा बनाये जाने एवं गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था करवाकर यथासंभव खुले कुओं को ढकवाया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को अपने संबंधित जोन क्षेत्रों हेतु दिये गये है।
आयुक्त ने सभी हैण्डपंप, बोरिंग एवं पावरपंप की मरम्मत का कार्य अभियानपूर्वक पूर्व निष्चित कराने एवं हैण्ड पंपों के चारों ओर चबूतरा बनवाकर पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंता जल को दिये है। आयुक्त ने पेयजल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आवष्यकतानुसार शुद्ध व क्लोरीन युक्त जल नागरिकों को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंता जल को दिये है।
आयुक्त ने गंदे पानी के उपयोग के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियों जैसे-उल्टी, दस्त, पीलिया आदि के कारणों, बचाव के उपायों उनके सहज उपचार से संबंधित आवष्यक जानकारी जनजागरण अभियान चलाकर नागरिकों को नगर निगम के माध्यम से दिया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने निर्देष दिये है कि समस्त जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने जोन में आने वाले सब्जी बाजार, होटल, जलपान गृह, गन्ने एवं फलों के रस की दुकान, आईस्क्रीम पार्लर, बेकरी, मटन, मुर्गा आदि दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे एवं नियमानुसार सड़े गले फल, सब्जी , मिठाई, मटन, मछली आदि के विनिष्टिकरण की कार्यवाही करेंगे। यह कार्य प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक या दोपहर 3ः30 से 5ः30 बजे तक जोन स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्षन में किया जायेगा। कर्मचारी की व्यवस्था वार्ड स्वच्छता निरीक्षक करेंगे। आवष्यकता पडने पर सेम्पलिंग हेतु एसडीएम एवं सीएमओ के मार्गदर्षन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत खाद्य निरीक्षको द्वारा सेम्पल लिया जाना प्रस्तावित है । जिसमें बाजार अधिकारी एवं समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी सम्मिलित होंगे।
आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोन कमिष्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को रायपुर नगर की सफाई व्यवस्था में विषेष ध्यान देते हुए विषेष अभियान चलाते हुए यह सुनिष्चित करने निर्देषित किया है कि कचरों का जमाव न होने पाये, नाले एवं नालियों का प्रवाह अवरूद्ध न होने पाये एवं बहाव बना रहे, सभी नाले नालियों की सघन सफाई समय पूर्व करवा ली जाये। सभी संबंधित सफाई कर्मचारी निर्धारित समयावधि तक संबंधित कार्य स्थल पर कार्य करें। पेयजल श्रोत वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन विषेष अभियान चलाकर सफाई करवायी जाये एवं आवष्यकतानुसार कीटनाषक दवा का छिडकाव करवाया जाये । वार्डो का निरीक्षण करते हुए वार्ड वासी नागरिकों से सम्पर्क कर जनभावनाओं के अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था कायम करना सुनिष्चित करवाते हुए सफाई संबंधी सभी जनषिकायतों का त्वरित निदान सुनिष्चित किया जाये। सभी बडे नालों की सफाई करने समयबद्ध विषेष अभियान चलाते हुए उसमे आवष्यकतानुरूप जेसीबी मषीनों का उपयोग किया जाये।
आयुक्त ने मच्छर जनित रोगो की रोकथाम हेतु एंटीलार्वा दवा का छिडकाव 70 वार्डो को 8 वर्गो में विभाजित कर सुनिष्चित करवाते हुए एक सप्ताह में चक्र पूर्ण करवाने के निर्देष दिये है। फाॅगिंग मषीनों के माध्यम से कीटनाषक धूंए का छिडकाव करवाने मलेरिया विभाग के सहयोग से शहर के विभिन्न तालाबों, पोखरों एवं रूके हुए जल स्थलों में आवष्यकतानुसार लार्वा भक्षक गंबुजिया मछलियों को डलवाया जाना एवं मलेरिया विभाग के साथ मिलकर घर -घर जाकर बुखार पीडितों की रक्त पट्टी बनाने एयरली केस डिटेªक्षन एवं प्राॅमट ट्रीटमेंट के तहत पीडितों को त्वरित उपचार उपलब्ध करवाना एवं समय बद्ध कार्यक्रम बनाकर पखवाडा मनाया जाना सुनिष्चित करवाने मच्छर दानियों को मलेरिया विभाग के सहयोग से कीटनाषी से संषक्ति करने का अभियान चलाने स्वास्थ्य षिक्षा एवं जनजागरण अभियान संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु चलाये जाने संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को डिपो एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को डिपो होल्डर बनाया जाना प्रस्तावित कर इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ सिविल सर्जन से समन्वय करके एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय से सहयोग करके समयपूर्व दायित्वों का निर्धारण करने के निर्देष जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है। आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का जमाव रोकने गडडों को पाटने क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत करने, आवष्यकतानुसार सार्वजनिक की क्षतिग्रस्त पाईप लाईन में सुधार करवाने, जमा गंदे पानी की निकासी हेतु आवष्यकतानुसार कच्ची या पक्की नाली बनाकर निकास सुनिष्चित करवाने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को दिये है।
आयुक्त ने भूमिगत नाली के अवरोधों को दूर करने एवं टूटे हुए कव्हर बदलवाने की व्यवस्था जोन स्तर पर सुनिष्चित करवाने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों एवं जोन कार्यपालन अभियंताओं को दिये है। आयुक्त ने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्यपालन अभियंताओं को अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर सतर्क व जागरूक बने रहकर महामारी की संभावना वाले क्षेत्रों को संभावनाओं को ध्यान में रखकर चिन्हित करवाना प्राथमिकता के आधार पर सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। जिससे समय रहते उक्त संबंधित चिन्हित किये गये क्षेत्रों हेतु विषेष कार्य योजना बनायी जाकर महामारी की संभावनाओं के मद्देनजर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बचाव के उपाय किया जाना अभियान पूर्वक सुनिष्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button