छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार तेज़: तपकरा को मिली तहसील और नगर पंचायत की सौगात – मुख्यमंत्री साय
तपकरा को मिली नई पहचान: मुख्यमंत्री श्री साय ने तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ, नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा

जशपुर | मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के तपकरा में नव गठित तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर मोर्चे पर “मोदी की गारंटी” को ज़मीन पर उतारा जा रहा है। इस नई तहसील से 33 ग्रामों के किसान, छात्र और नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
जशपुर जिले के तपकरा में बुधवार को तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने तपकरा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की थी, जिसे अब ज़मीन पर उतार दिया गया है। नए तहसील बनने से 33 गांवों के किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तपकरा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही, तपकरा स्थित खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विकास के हर क्षेत्र में “मोदी की गारंटी” को तेजी से लागू कर रही है। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य को बढ़ाकर प्रति मानक बोरा 5,500 रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं, जिन्हें आगामी पंचायत दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किया जाएगा।
नागरिक सेवाओं को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया में दस नए नवाचार किए गए हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन अब डिजिटल और अधिक नागरिक केंद्रित हो गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील कार्यालय खुलने से किसानों, भूस्वामियों और छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। फरसाबहार के एसडीएम का लिंक कोर्ट भी आगामी सोमवार से शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।