रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के 13वें दिन आज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल, बेस किचन एवं गाड़ियों के पेंट्रीकार में साफ-सफाई व स्वच्छता की जांच अभियान चलाई गई | इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
रायपुर मंडल के स्टेशनो में स्वच्छता निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैकेट बंद खाने, रेलनीर की उपलब्धता, इसके बनने तथा उपयोग की तिथि, कार्यरत कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, पेंट्रीकार की स्वच्छता, पेंट्रीकार में सभी उपकरणों की उपलब्धता आदि जाँची गई | इसके अलावा लाइसेन्स, कार्यरत पर्यवेक्षक तथा कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र तथा सफाई व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया गया | अधिकारियों ने सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा है या नहीं। अधिकारियों ने स्टेशनों पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और यात्रियों को साफ-सुथरी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। सफाई कर्मचारियों और खानपान सेवाओं से जुड़े कर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे स्वच्छता से संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। बेस किचन व गाड़ियों की पेंट्रीकारों में साफ-सफाई को उच्च प्राथमिकता दी गई है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन प्रदान किया जा सके। पेंट्रीकार में ऑन ड्यूटि स्टाफ को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। सभी सामानों को निर्धारित दरों में ही बेचने एवं ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की बात भी कही गई । सूखे एवं गीले कचरों के निष्पादन हेतु अलग-अलग डस्टबिन का सेट हमेशा उपलब्ध रखने एवं कचरों का निपटान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
Leave a Reply