Hindi newsPoliticsराजस्थानराज्य
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को दी भावपूर्ण विदाई

जयपुर: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर स्टेट हैंगर पर भावपूर्ण विदाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री मिश्र को दुपट्टा ओढ़ाया एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। इससे पहले निवर्तमान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू. आर. साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।